एक अच्छा website developer कैसे बने?
Engendering college में एडमिशन लेने के बाद एक student के पास बहुत सारे options होते है. लेकिन हमेशा एक सही option को सेलेक्ट करना, आपके जल्दी सिखने और एक अच्छी जॉब पाने की राह को आसान कर देता है| पर आज कल आप भी देख रहे होंगे की कैसे टेक्नॉलजी आगे बढ़ रही है, कही AI के चर्चे सुनते होंगे तो कही पर मोबाइल App और website बनाने के .
पर अगर आप select कर चुके है की आपको एक website developer बनना है पर समझ नहीं पा रहे कोनसी चीज कहा से सीखे, और क्या सही रास्ता होगा website development सिखने का !
तो बेफिक्र रहे और confuse न होये,मे इस blog मे आपको वो सारी चीजे बताऊंगा जिससे की आप आसानी से website बनाना सिख पाएंगे और समझ पाएंगे की कैसे एक अच्छा website developer बनते है.
Website developer बनने के लिए क्या करे?
इस सवाल का जॉब जानने से पहले आपको ये पता करना होगा की आपको किस तरह का वेबसाइट डेवलपर बनना है
Website development के types
Generally, website developer 4 type के होते है ➖
- Full stack developer – ये उस टाइप के डेवलपर है जो दोनों टाइप के डेवलपमेंट पर काम करने के लिए responsible होते है चाहे वो front – end की बात हो या फिर back – end की, पूरी वेबसाइट बनाने के लिए ये अकेले उत्तरदायी होते है| ये पूरा सिखने के लिए आपको HTML ,CSS, Java script आना जरूरी है इसके अलावा आपको front-end और back-end की जानकारी होना जरुरी होता है|
- Front-end developer – ये वेबसाइट के उस part पर काम करते है जो यूजर को दीखता है या जिससे यूजर intract करता है जिसे हम user interface भी कहते है| इस पार्ट को बनाने के लिए आपको HTML,CSS, सीखना important है साथ ही आपको थोड़ा डिज़ाइन और कलर का जानकारी होना जरूरी होता है |
- Back-end developer – ये website का वो हिस्सा होता है जिसे यूजर नहीं देख पाता है front-end डिज़ाइन को वर्किंग बनाने में और connect करने में हेल्प करता है. ये खास kar डेटाबेस को कनेक्ट करने में हेल्प करता है जिससे यूजर के हर एक्शन पर एक एक्टिविटी हो पाए| इसके लिए आपको Node Js, python, या फिर php सीखना जरूरी होता है|
- WordPress developer – WordPress डेवलपमेंट के under भी ये तीनो चीजे आती है पर यह coding की उतनी need नहीं होती है |आप बिना code के drag and drop करके भी इससे एक अच्छी साइड बना सकते है. इसको सिखने के लिए आपको color theory का basic design knowledge और HTML, CSS और JS का नॉलेज होना जरूरी है. इसे आप full stack development भी कह सकते है क्युकी यहाँ पर actual में यही हो रहा होता है|
Website development कहा से सीखे ?
Aap आप समझ चुके है की किस टाइप के वेबसाइट डेवलपर को क्या करना होता है तो अब आपके मन में आ रहा होगा की हम इसे केसे ओर कहा से सीखे? क्या इसे free में सिख सकते है? इसको सिखने का सबसे अच्छा तरीका क्या है.
तो आइये आपके मन में चल रहे इन्ही सब सवालो का जवाब जानते है.
वेबसाइट डेवलपमेंट सिखने के लिए आप या तो कोई अच्छा कोर्स खरीद सकते है जैसे udemy, coursera या फिर कोई इनके जेसे किसी अच्छा platform हो तो आप उनसे भी सिख सकते है | लेकिन अगर आप इसे फ्री में सीखना चाहते है तो आप इसे कोई अच्छे youtube channel से भी सिख सकते है.
तो आइये जानते है कुछ अच्छे यूट्यूब चैनल का नाम जो की इस टाइप का वेबसाइट डेवलपमेंट सिखाते है: –
ओर wordpressके लिए आप WsCube Tech के youtube channel से सिख सकते है |
इन चैनल्स पर बनी playlist को फॉलो करके आप पूरा वेबसाइट डेवलपमेंट सिख सकते है, इनकी प्लेलिस्ट अगर आपको बड़ी लगती है तो आप youtube playlist length analyzer की हेल्प ले | जिससे आप अपना टाइम टेबल उस हिसाब से बना सके, ओर उसे follow करके आप एक अच्छा वेबसाइट डेवलपर बन सके|
Website development सीखते समय किन बातो का ध्यान रखे ?
वेबसाइट डेवलपमेंट सीखते समय रखे कुछ बातो का विशेष ध्यान, वरना हो सकता है आपको बहुत बड़ा नुकसान:-
- जब भी आप वेबसाइट डेवलपमेंट सीखना शुरुर करते है तो आपको अपना browser up-to -date रखना है, खास kar तब जब आप wordpress पर सिख रहे हो क्युकी wordpress की पूरी साइट ब्राउज़र पर बनती है , तो हमे ओर कोई issue ना देखने पड़े इसलिए आप अपना browser update करे ओर फिर ही वेबसाइट डेवलप करना शुरू करे|
- जब भी आप सीखे और कुछ नया बनाए, तो एक साथ सारा बनाने की कोशिस ना करे इससे आपके काम करने की efficiency ख़राब होती है| तो सही तरीका ये है की, आप थोड़ा थोड़ा करके बनाना शुरू करे या आप उसका एक छोटा हिस्सा ही बनाने का प्रयास करे| जो की कम समय में अच्छे से बन सकता है, और बाद में आप सब को एक साथ मिला सकते है |
- जब भी आप सीखते है तो आपको बहुत सारी हेल्प लगती और हेल्प के लिए बहुत सारी वेबसाइट विजिट करना पड़ता है, चाहे आपको सिर्फ icon चाहिए या आप कलर और डिज़ाइन जानना चाहते| तो normally सभी वेबसाइट पर login करना ही पड़ता है, और login करने के बाद वो वेबसाइट आपको फालतू का pramotional और spam मेल भेजती है| तो इससे बचने के लिए डेवलपर को शुरू से ही temporary mail का use करना चाइए, ताकी काम होते ही मेल भी चला जाए और आपको आपकी जरूरी इनफार्मेशन भी न देनी पड़े.
- सीखते समय आपको एक अच्छा schedule फॉलो करना चाहिए जिससे पड़ने की निंरतरता बानी रहे| generally देखा गया है की वेबसाइट डेवलपमेंट सीखना तो सब शुरू करते है, पर कोई बी उसे continue नहीं कर पता है | जिसकी वजह से आगे आते आते पढाई छूट जाती है, और वेबसाइट डेवलपर बनने के सारे सपने टूट जाते है |
- जब भी आप वेबसाइट बनाना शुरू करते है और कही साइट पर admin pannel में sign-in करते है, तो हमेशा एक difficult password का use करे| जिससे की आपका अकाउंट आसानी से hack न हो, शुरुआत में इतना ज्ञान न होने की वजह से हम random password बना देते है, जो की आसानी से को भी guess कर सकता है ओर हमारी website को hack कर सकता है |
Website developer salary for fresher
अगर आप website development के शुरआती phase में है तो तो आपको fresher कहा जाता है, तो generally देखा जाता है की अच्छी कंपनी किसी भी fresher को 2-5 लाख /year का ऑफर आराम से दे देती है और इससे आगे सीखते है तो ये year by year बढ़ते जाती है.
Conclusion
जैसा की हमने जाना website development के type से लेकर उसे कैसे सीखा जा सकता है, क्या चीजे है जो हमे फॉलो करनी है, और किन बातो का खास कर ध्यान रखना होता है,और आप website development बनके कितना कमा सकते है| उम्मीद करता हु की ये सारी बाते आपकी website development को लेके interest बड़ाएगी , और आप आज से वेबसाइट डेवलपमेंट सीखना शुरू कर देंगे |
उम्मीद करता हु की जल्द ही आप अच्छा वेबसाइट डेवलपर बने और हर मुमकिन मुकाम को हासिल करे!